भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार षड्यंत्र रच कर किसानों को बर्बाद करना चाहती है। भाकियू कार्यकर्ता भी आरएसएस की तरह गांव-गांव में शाखा लगाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें। देश का किसान बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।
मंगलवार को गांव गोयला में महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसान विरोधी हैं। सरकार संगठन को तोड़ने का काम कर रही है। सरकार के इस षड्यंत्र को किसान समझ चुके हैं। संगठन पहले से भी अधिक मजबूत हो रहा है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था, लेकिन नलकूपों पर विद्युत भार बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। समस्या के समाधान के लिए बुधवार को वह किसानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम व विद्युत विभाग के अधिकारियों से बैठक करेंगे। अधिकारियों ने बात नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार जो भी योजना लागू करती हैं, उसका ट्रायल हमारे जनपद से ही कर रही है, जिससे पता चल सके कि किस योजना का विरोध हो रहा है। वह भर्ती का विरोध नहीं, सरकार की योजना का विरोध कर रहे हैं। अग्निवीर भर्ती में एक दिन में सैकड़ों अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है और मात्र आठ से दस अभ्यर्थियों को पास किया जा रहा है। सरकार एमएसपी आदि मुद्दों पर किसानों से वार्ता नहीं कर रही हैं। सरकार खाप पंचायत सहित आजादी का इतिहास बदलना चाहती है। जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में माफी मांगी, उन्हें शहीद का दर्जा देना चाहती हैं।
युवा भाकियू नेता गौरव टिकैत ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं। बत्तीसा खाप के चौधरी शोकेंद्र चौधरी ने संगठन की शक्ति बढ़ाने पर बल दिया।
बालियान खाप के हरसोली थांबेदार चौधरी सौदान सिंह ने कहा कि किसानों को बकाया भुगतान पर ब्याज दिलाया जाए। पंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक, एनसीआर अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सोनिया सैनी, प्रदेश सचिव चांदवीर फौजी आदि ने संबोधित किया। पंचायत की अध्यक्षता बलजोर सिंह व संचालन सोनू बालियान ने किया।