खानपुर हिंसा के आरोपियों की तलाश में हरिद्वार पुलिस की मुजफ्फरनगर में दबिश

हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने बीती रात मुज़फ्फरनगर के पांच थाना इलाकों में दबिश दी। इनमें छपार थाना इलाके का ग्राम तेजलहेड़ा, नगर कोतवाली के ग्राम पिनना, चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हर्ज़ीपुर और ग्राम बिलारसी सहित कई स्थानों पर छापेमारी हुई।

पुलिस को शक है कि उत्तराखंड के खानपुर हिंसा में शामिल कई आरोपी इन इलाकों में छिपे हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कई आरोपी अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गए।

जानिये पूरा मामला… 

31 जनवरी 2025 को हरिद्वार जिले के थाना खानपुर क्षेत्र में मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद बढ़ गया था। मामला इतना गरमा गया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से विधायक के समर्थक खानपुर पहुंचने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बैरिकेडिंग की, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा।

वीडियो फुटेज के आधार पर हो रही पहचान 

पुलिस ने घटना के वीडियो जब्त कर लिए हैं और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जारी है। इसके अलावा, बाहरी राज्यों से फोन कर भीड़ जुटाने वालों के मोबाइल नंबर भी ट्रैक किए जा रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस दबिश से बढ़ी बेचैनी 

बीती रात मुज़फ्फरनगर में कई जगह दबिश से हड़कंप मच गया है। खासतौर पर वो लोग घबराए हुए हैं, जो उस दिन विधायक उमेश कुमार के समर्थन में पहुंचे थे, लेकिन हिंसा और पथराव से उनका कोई लेना-देना नहीं था। ऐसे लोग अब वीडियो खंगालकर खुद को भीड़ में तलाश रहे हैं ताकि किसी भी गिरफ्तारी से बच सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here