शाहपुर। शाहजुड्डी गांव में वीर सैनिक लांस नायक विवेक देशवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी स्मृति को अमर बनाए रखने के लिए स्मृति द्वार का भूमि पूजन और शिलान्यास भी किया गया।
विवेक देशवाल, संतरपाल देशवाल के पुत्र, भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर तैनात थे। दो नवंबर 2024 को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए उन्होंने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत, देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह, सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान, स्वामी यशवीर महाराज, पूर्व विधायक उमेश मलिक और जाट महासभा मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने पुष्प अर्पित कर वीर सैनिक को श्रद्धांजलि दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मृति द्वार सोरम गोयला मार्ग से शाहजुड्डी गांव जाने वाले मार्ग पर स्थापित किया जाएगा, और इसे तैयार करने में चरथावल विधायक पंकज मलिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा और इसे बलिदानी विवेक देशवाल मार्ग नाम दिया जाएगा।
हवन में बलिदानी के परिवार के सदस्य, जिनमें उनके पिता संतरपाल देशवाल, ताऊ सतपाल देशवाल, चाचा सत्येंद्र और सुरेश पाल देशवाल शामिल थे, उपस्थित रहे।