रामपुर तिराहा कांड मामले की सुनवाई टली, 11 आरोपी कोर्ट में हुए पेश

मुजफ्फरनगर। वर्ष 1994 के बहुचर्चित रामपुर तिराहा कांड से जुड़े सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को निर्धारित की गई है।

कोर्ट में सोमवार को मामले से जुड़े कुल 11 आरोपी—जिनमें तत्कालीन पुलिस और पीएसी के अधिकारी शामिल हैं—हाजिर हुए। इनमें संजीव कुमार शर्मा, कुशलपाल, वीरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, राधा मोहन द्विवेदी, नरेश त्यागी, प्रबल प्रताप, सुरेंद्र सिंह और विजयपाल के नाम प्रमुख हैं।

उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर 1994 की रात को पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे आंदोलनकारियों को रामपुर तिराहे पर रोका गया था। आरोप है कि इस दौरान पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी, वहीं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के गंभीर आरोप भी सामने आए थे।

इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई द्वारा सात मुकदमे दर्ज किए गए थे। उत्तराखंड संघर्ष समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने जानकारी दी कि पिछली सुनवाई में एक गवाह ने तीन आरोपियों की पहचान की थी, जिससे केस की दिशा महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंची है।

सोमवार को सुनवाई के दौरान नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश चौहान भी अदालत में उपस्थित रहे। अब सभी की निगाहें आगामी 8 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here