नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में दिल्ली के लक्ष्मीनगर से कैराना निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ था। हेरोइन से होने वाली कमाई दूसरे देशों में भेजता था।
गुरुवार को एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग से 100 करोड़ की कीमत की 50 किलो हेरोइन व 47 किलो ड्रग्स और 30 लाख की नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एनसीबी ने दो अफगानी व एक मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिन्हें एनसीबी ने सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
बता दें कि गुरुवार को ही एनसीबी की टीम ने कैराना में दबिश देकर दो युवकों को पूछताछ के लिए उठाया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। शनिवार की रात भी एनसीबी ने मुजफ्फरनगर के खालापार में एक मकान से 210 किलो हेरोइन पकड़ी थी। जबकि रविवार को एनसीबी ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर से कैराना के मोहल्ला खैलकलां निवासी शमीम को हवाला के मामले में गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी की ओर से जानकारी दी गई कि शमीम के दुबई व अन्य देशों से संबंध है। हेरोइन की कमाई का पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजता था। हेरोइन बरामदगी प्रकरण में शमीम की पांचवीं गिरफ्तारी बताई जा रही है।
वहीं मोहल्ला खैलकलां से जानकारी मिली कि शमीम करीब 10 साल पहले दिल्ली जाकर रहने लगा था। त्योहार या किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए ही कैराना आता था। कैराना में उसके दो भाई भी रहते हैं। जिनका आढ़त का काम बताया जाता है।