हिंदू महासभा ने वीर सावरकर की 58वीं पुण्यतिथि मनाई

मुजफ्फरनगर में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने वीर सावरकर की 58वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें देश का महान क्रांतिकारी बताया। अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी एकत्र हुए। इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों ने वीर सावरकर की 58वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने वीर सावरकर को याद करते हुए कहा कि वह एक हिंदूवादी सोच के व्यक्ति होने के साथ-साथ महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई एवं सेना में भर्ती करने का अभियान सर्वप्रथम उन्होंने ही चलाया। वीर सावरकर का ब्रिटिश सरकार में इतना खोफ था कि उन्होंने उन्हें तीन बार काले पानी की सजा सुनाई। सावरकर ने हिंदू महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए हिंदू महासभा का गौरव बढ़ाने का कार्य किया।

ये लोग हुए शामिल
इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अभिनव अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शुभा अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, मनोज चौहान, जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, युवा नगर उपाध्यक्ष सौरभ रॉय, गोपी वर्मा, अलका अरोरा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here