बांग्लादेश हिंसा को लेकर हिंदू संगठन ने शिव चौक पर फुंका पुतला

मुजफ्फरनगर। जनपद में गुरुवार को राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा शिव चौक मुजफ्फरनगर पर बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन विजय प्रधान जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में किया गया।

राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद के तहत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं इन हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल हमले बंद नहीं हुए तो राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ता हिंदुस्तान से बांग्लादेशियों को निकालने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रह रहे घुसपैठिए बांग्लादेशियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए हिंदुस्तान से बाहर निकालने का कार्य करें।

विजय प्रधान जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं उनकी उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हमलों में हिंदू समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है कहीं ऐसा ना हो कि हिंदुस्तान में रह रहे बांग्लादेशियों को भी इस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़े।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीन जैन, सोनू माहेश्वरी, संजय गोस्वामी,  विजय प्रधान, विनोद प्रधान, बालेश प्रधान, अजय त्यागी, चरण सिंह, राम कुमार, अनिल त्यागी, बालमुकुंद शर्मा, संजीव मलिक, अशोक त्यागी, अंकित पाल, सरदार जागरण सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, शाम वर्मा, अशोक त्यागी, अमृत शर्मा, मनोज शर्मा, विपिन शर्मा, राजकुमार गर्ग, बिट्टू त्यागी, संपूर्णानंद, राजेंद्र कुमार, रमेश पाल, साधु राम, दर्शन सिंह, रामकुमार, मोहन ठाकुर, मनोज पाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here