निष्पक्षता से चुनाव हुआ तो प्रत्याशी गठबंधन हर हालत में विजयी होगा: प्रभात तोमर

मुजफ्फरनगर। सपा-रालोद गठबंधन ने एमएलसी चुनाव में भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाई। दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि एकजुटता से भाजपा को हराने का काम किया जाएगा। सहारनपुर और मेरठ मंडल में जिस तरह गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, उसकी तरह एमएलसी चुनाव में एकजुटता की ताकत दिखाई जाएगी।
महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर शनिवार को गठबंधन के नेता एकत्र हुए। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिस तरह सपा-रालोद गठबंधन ने मजबूती के साथ जिले में विधानसभा में चार सीटे जीती है। एमएलसी चुनाव में भी आरिफ जौला को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाना है। भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि निष्पक्षता से चुनाव हुआ तो हमारा प्रत्याशी हर हालत में विजयी होगा। बैठक में पूर्व मंत्री योगराज सिंह, हाजी लियाकत अली, राकेश शर्मा, शिवान सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद अजीत राठी, सचिन अग्रवाल ने विचार रखे। श्यामवीर राठी, सार्थक लाटियान, सत्यदेव शर्मा, नौशाद अली, मुन्ना ककराला, ऐश मेवाती, पंकज सैनी, रोहन त्यागी मौजूद रहे।
सहारनपुर सीट पर एकजुटता से मिलेगी जीत
पूर्व सांसद अमीर आलम खान और पूर्व सांसद कादिर राना ने कहा कि एमएलसी चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह एकजुट है। सहारनपुर मंडल की इस सीट पर हमारे 16 में से नौ विधायक है, सभी ईमानदारी से चुनाव लड़ाने का कार्य करेंगे तो जीत पक्की है।
विधायकों ने कहा कि झोंक देंगे ताकत
सपा-रालोद गठबंधन के चरथावल विधानसभा से विधायक पंकज मलिक, पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार और मीरापुर से विधायक चंदन चौहान ने कहा कि जिस तरह गठबंधन ने इस मंडल में जीत हासिल की है, इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
भोजन के पैकेट को लेकर हंगामा
सपा-रालोद की बैठक के बाद भोजन के पैकेट को लेकर कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ पड़े। बाद में नेताओं ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here