मुजफ्फरनगर के गांव यूसुफपुर में शादी की पूर्व संध्या पर दी गई मंढे की दावत के दौरान मेहमानों में प्लेट गिरने को लेकर कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी। मारपीट में लाठी-डंडे चलने से दो व्यक्ति लहूलुहान हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर में शनिवार शाम अल्लाह मेहर कुरैशी के बेटे की बारात रविवार को जाएगी। जिसके लिए शनिवार की शाम मेहमान व मित्रगण दावत में शरीक थे कि खाना परोसते समय एक बच्चे के हाथ से प्लेट छूट गयी जिससे खाना खा रहे व्यक्ति के कपड़े खराब हो गए। इसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में कहासुनी करने लगे। कुछ ही क्षणों में मारपीट होने लगी। लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने से भोजन कर रहे दो व्यक्ति असगर व भूरा लहूलुहान हो गये।
एक घायल की उंगली भी कट गयी। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए लाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस शुरुआत में मारपीट करने वाले लोगों की तलाश कर रही है। समाज के जिम्मेदार लोगों ने भी मामले को आपसी बातचीत से सुलझाने का प्रयास शुरू कर दिया है।