मुजफ्फरनगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। चार दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को चंग धमाल के साथ हो गया। इस दौरान गायक महेश परमार ने केसर चंदन की होली खेली।
बुधवार को नई मण्डी भरतिया कालौनी स्थित श्री गणपति धाम मंदिर परिसर में मंदिर परिवार के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर परिसर में बाबा श्याम खाटू का महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी की गयी है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का शुभारंभ आज हो चुका है। 2 मार्च को मेहंदी उत्सव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। एकादशी महोत्सव के दौरान बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा शिव चाैक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी।
निशान यात्रा के दौरान बाबा श्री खाटू श्याम स्वर्ण रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। शाम को 7.00 बजे बाबा का जागरण ब्रजरस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा उर्फ पूनम दीदी, भजन गायक नरेंद्र कौशिक द्वारा किया जाएगा। साथ ही भजन गायकों अपनी प्रस्तुति देंगे। जागरण मंगला आरती तक चलेगा। 4 मार्च को बधाई उत्सव के समापन के साथ-साथ भंडारे का आयोजन होगा।
मंदिर परिवार के पदाधिकारियों ने इस महोत्सव में भारी संख्या में भक्तों के उमड़ने की संभावना व्यक्त की है। संस्थापक संरक्षक समाजसेवी भीमसेन कंसल, मंदिर परिवार के प्रधान अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोमप्रकाश, अमरीश सिंघल, विजेंद्र सिंह रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी और नीरज गोयल शामिल रहे।
गुरुवार को निकलेगी श्याम बाबा की ध्वज यात्रा
श्री श्याम परिवार सुखी परिवार की ओर से 2 मार्च को प्रातः 8.00 बजे शिव चौक से श्याम बाबा की यात्रा निकाली जाएगी। भव्य निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर भरतिया कालोनी पर जाकर संपन्न होगी। यहां मंदिर में प्रत्येक भक्त अपनी मनोकामना स्वरूप निशान श्याम बाबा को अर्पित करेंगे।