मुज़फ्फरनगर। शहर के वार्ड संख्या 7, मोहल्ला मल्हूपुरा में नगर पालिका द्वारा निर्मित पांच सड़कों का उद्घाटन गुरुवार को नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मोहल्ले में लंबे समय से सड़कों की हालत खराब थी। जगह-जगह गड्ढों और टूटी सड़कें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थीं। क्षेत्रीय सभासद मोहम्मद खालिद ने इस समस्या को लेकर चेयरपर्सन से निर्माण की मांग की थी, जिस पर पालिका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्य शुरू कराया।
नगर पालिका के निर्माण विभाग ने कुल 47 लाख रुपये की लागत से पांच सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया है। इनमें चार सड़कें राज्य वित्त आयोग की निधि से और एक सड़क 15वें वित्त आयोग की निधि से बनवाई गई है।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सभासद मो. खालिद, संजय कुमार, अवर अभियंता (जेई) कपिल कुमार सहित कई स्थानीय नागरिक और पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।