कांवड़ सेवा शिविरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं, कांवड़िए हो रहे परेशान

मुजफ्फरनगर। एक ओर पुलिस-प्रशासन कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए दिन-रात मुस्तैद है, वहीं दूसरी ओर कांवड़ सेवा शिविरों में श्रद्धालुओं के सामान की चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन मोबाइल फोन और बैग गायब होने की शिकायतें कोतवाली में पहुंच रही हैं।

रविवार को भी तीन कांवड़ियों ने चोरी की शिकायतें पुलिस को दीं। दिल्ली निवासी कांवड़िया रविन्द्र अपने साथी अजय के साथ शिविर में ठहरकर पानी पी रहा था। इसी दौरान उसने अपना बैग टेबल पर रखा और कुछ ही पलों में वह बैग गायब हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार युवक और उसके पीछे बैठी महिला बैग को लेकर वहां से जाते देखे गए। बैग में नकदी, कपड़े और मोबाइल चार्जर मौजूद था। काफी खोजबीन के बाद भी बैग का कोई सुराग नहीं लगा।

इसी तरह गाजियाबाद निवासी राकेश और प्रवीन नामक कांवड़ियों ने बताया कि उन्होंने गंगनहर के समीप स्थित एक शिविर में अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था, जो कुछ देर बाद वहां से गायब मिला। वहीं, गाजियाबाद से आए विजय और उनके साथी संजय ने भी अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस से की।

सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों में सेवा शिविरों से दर्जनों मोबाइल और बैग चोरी हो चुके हैं। हालांकि पुलिस शिकायत मिलने पर तफ्तीश की बात कह रही है, लेकिन पीड़ितों को अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं मिला है।

चोरी की इन घटनाओं से कांवड़ियों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। श्रद्धालु उम्मीद कर रहे हैं कि शिविरों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि उनकी यात्रा निर्विघ्न और सुरक्षित रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here