जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में आयोजित बेबी शो में वृद्धि, रावी प्रथम आई

मुजफ्फरनगर। जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयोजन में बेबी शो का आयोजन किया गया। एक साल तक के आयु वर्ग में रावी और पांच साल तक के आयु वर्ग में वृद्धि प्रथम रहीं। विजेताओं का स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। प्रथम वर्ग में जन्म से लेकर एक वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और दूसरे वर्ग में एक से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को शामिल किया गया। एक साल तक के आयु वर्ग में रावी पुत्री वैभव शर्मा को प्रथम पुरस्कार, अर्श पुत्र कुलदीप कुमार को द्वितीय पुरस्कार और ख्वाहिश पुत्री जितेंद्र तोमर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

दूसरे वर्ग में वृद्धि पुत्री सचिन शर्मा व इरफान इकबाल पुत्र मोहम्मद नाजिश दोनों को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार, आयुष जोशी पुत्र दयानंद जोशी को द्वितीय पुरस्कार और नमरा पुत्री हसरत अली को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सीएमओ ने बताया कि बेबी शो में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरण सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, एनआरसी प्रभारी डॉ. आरती नंदनवार, डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, प्रतिरक्षण सहायक अधिकारी प्रदीप शर्मा, स्टाफ नर्स अर्चना कुमारी, एएनएम सुषमा , भूपेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here