मुजफ्फरनगर। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग आने के बाद नगर पालिका परिषद ने शहर को साफ-सुथरा और गारबेज फ्री बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर जिला अस्पताल के समीप स्थित डलावघर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने उक्त डलावघर को बंद कराने की प्रक्रिया पूरी की और अब यहां जमा होने वाला कूड़ा सीधे एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर भेजा जाएगा। इस निर्णय से आसपास के रहवासियों और नजदीकी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी राहत मिली है, जो लंबे समय से बदबू की समस्या से जूझ रहे थे।
शहर के आठ प्रमुख डलावघर किए गए बंद
नगर पालिका ने जेएस एनवायरो सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से शहर के आठ प्रमुख डलावघर बंद कर दिए हैं। इनमें जिला अस्पताल लद्दावाला, मेरठ रोड सिटी सेंटर, डीएम आवास के पास, कमला फार्म लिंक रोड गांधी कॉलोनी, भोपा पुल रेलवे लाइन के पास, रामलीला टिल्ला और प्रेमपुरी ईदगाह के सामने स्थित डलावघर शामिल हैं।
चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण, दी चेतावनी
शुक्रवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बंद किए गए डलावघर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब इन स्थानों पर यदि कोई कूड़ा डालता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।
नगरपालिका की यह पहल न सिर्फ स्वच्छता के मानकों को सुधारने में मदद करेगी, बल्कि शहर को बदबू और गंदगी से भी निजात दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।