मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं का उच्चस्तरीय निरीक्षण करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई दौरा किया और शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धा व सेवा का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को सहारनपुर रेंज के कमिश्नर अटल कुमार राय और डीआईजी अभिषेक कुमार सिंह ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य मार्गों पर चल रहे भोले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई, जिससे वातावरण भावविभोर हो गया।
इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने भी पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के जरिए कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने भी शिवभक्तों का पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भूराहेड़ी, पुरकाजी, छपार, शिवचौक, मीनाक्षी चौक, वहलना चौक, बेगराजपुर, मंसूरपुर और खतौली सहित विभिन्न कांवड़ स्थलों पर सुरक्षा, यातायात और शिविर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा के इस अनूठे स्वागत से यात्रा में उत्साह का संचार हुआ और शिवभक्तों ने भी प्रशासन के इस कार्य की सराहना की।