मेरठ। सरधना में मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुआ के पास सड़क हादसे में गाड़ी पेड़ से टकराने पर उपनिरीक्षक नीरज कुमार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची सरधना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी की जांच पड़ताल में आया कि उप निरीक्षक नीरज कुमार पुत्र हरिप्रसाद गांव फतेहपुर नारायण, थाना खैरगढ़ जिला फिरोजाबाद निवासी हैं। वह इन दिनों मुजफ्फरनगर में तैनात थे।