लोहे की संदली हाइटेंशन से टकराई, सेल्समैन की मौत

मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र में रामपुर तिराहे पर स्थित किसान पेट्रोल पम्प पर लोहे की संदली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से पेट्रोल पम्प के सेल्समैन की गंभीर झुलसने से मौत हो गई, जबकि करंट की चपेट में आया दूसरा युवक भी झुलस गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव परई निवासी दीपक कुमार रामपुर तिराहा स्थित किसान पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन की नौकरी करता था। मंगलवार शाम वह दूसरे पेट्रोल पम्प से लोहे की संदली लेकर आ रहा था। दिल्ली के अंकित विहार निवासी पंकज पेट्रोल पम्प पर बिजली की लाइन ठीक करने आया था। दोनों दूसरे पेट्रोल पम्प से लोहे की संदली लेकर आ रहे थे। लगभग 20 फीट ऊंची लोहे की संदली ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गयी, जिससे उसमें करंट उतर गया। करंट की चपेट में आने से झुलसे दीपक की मौके पर मोत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद पकंज गंभीर रूप से झुलस गया। काफी देर तक उसका शव मौके पर पड़ा रहा।

हादसे की जानकारी मिलते ही छपार पुलिस मोके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली लाइन का करंट बंद कराया। वही हादसे की जानकारी मिलते ही गांव परई निवासी रिंकू भी मौके पर पहुंच गया। वह दीपक का शव देखकर मौके पर बेहोश हो गया। पुलिस ने झुलसे व बेहोश हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी से दीपक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here