जगबीर सिंह हत्याकांड: भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में पेश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एडीजे कोर्ट 11 में पेश हुए। यहां उन्होंने कोर्ट में मृतक जगबीर सिंह का पंचनामा भरने वाले दरोगा चंद्र सेन के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए।

किसान नेता जगबीर सिंह की छह सितंबर, 2003 को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने माजरा के राजीव उर्फ बिट्टू, प्रवीण और सिसौली निवासी चौधरी नरेश टिकैत को नामजद कराया था। हत्या के मुख्य अभियुक्तों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।

हत्या के मुख्य अभियुक्त राजीव और प्रवीण की मौत हो चुकी है। प्रकरण की सुनवाई एडीजे-11 शाकिर अली की कोर्ट में चल रही है। डीजीसी राजीव शर्मा और एडीजीसी नीरज कांत मलिक ने बताया कि नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए हैं। फिलहाल कोर्ट ने मुकदमे में नई तारीख 27 मई निर्धारित की है। 

चौधरी नरेश टिकैत के साथ किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल रेशपाल, मास्टर ओमपाल सिंह, मास्टर ओमप्रकाश वर्मा, बाबू बिह्रम सिंह ,मास्टर बलजोर सिंह,  आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here