मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत अदालत में पेश हुए। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -11 शाकिर अली ने सीबीसीआईडी को पत्र भेजकर तमंचे की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट तलब की है। पत्रावलियों में जांच रिपोर्ट नहीं है।
किसान नेता जगबीर सिंह की छह सितंबर, 2003 को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने माजरा के राजीव उर्फ बिट्टू, प्रवीण और चौधरी नरेश टिकैत को वारदात में नामजद कराया था। अन्य दोनों आरोपियों की मौत हो चुकी है। प्रकरण की सुनवाई एडीजे-11 शाकिर अली की कोर्ट में चल रही है। अदालत की पत्रावलियों में तमंचे की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं है। अदालत पहले भी आदेश कर चुकी है, लेकिन अभी पत्रावलियों में शामिल नहीं किया गया। बृहस्पतिवार को चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने सीबीसीआईडी को 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी नीरजकांत मलिक ने बताया कि प्रकरण की अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।