दो भाइयों की मौत के मामले में दिल्ली-पौड़ी मार्ग पर जाम, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव देवल के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो भाइयों की माैत हो गई। रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार रहड़वा निवासी सगे भाई अमन और सुमित की मौत हो गई थी। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली-पौढ़ी राजमार्ग पर जाम लगा दिया। 

रामराज थाना क्षेत्र के गांव रहड़वा निवासी दो सगे भाई अमन (20) व सुमित (24) पुत्रगण ब्रह्मपाल मंगलवार सुबह बाइक से बिजनौर गए थे। दोपहर में वापस आते समय वह गांव देवल आए। इसके बाद बाइक मोड़कर गांव जाने के लिए नहर की तरफ वापस जाने लगे।

इसी समय मीरापुर की तरफ से आ रही गढ़ मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों भाइयों की मौत हो गई थी। इस मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं।वहीं जाम की सूचना पर अधिकारी माैके पर पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here