मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम में आज जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई। विजय वर्मा ने अपनी पत्नी लीना वर्मा के साथ ध्वजा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ध्वजा पूजन के पश्चात सभी भक्त अपने-अपने ध्वज के साथ श्री श्री गोलोक धाम की परिक्रमा में शामिल हुए। परिक्रमा के दौरान राधा-कृष्ण के भजनों और गुणगान से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। ‘राधा-राधा’ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए।