जवान राहुल चौधरी को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी असम राइफल्स के जवान राहुल चौधरी की अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। शनिवार को जब उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। हजारों ग्रामीणों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के अनुसार, राहुल चौधरी वर्ष 2007 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। बताया गया कि असलाह साफ करते समय अचानक गोली चलने से उनकी जान गई। मामले की जांच की जा रही है। परिवार के अनुसार, दो माह बाद उनकी सेवा से सेवानिवृत्ति होने वाली थी और वे जल्द ही छुट्टी पर घर आने वाले थे।

गांव में अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सपा नेता राकेश शर्मा, सीओ मंडी राजू कुमार साव समेत अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिजनों को ढांढस बंधाया। उनके बेटे बसंत ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

राहुल चौधरी का विवाह वर्ष 2009 में संगीता से हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं – बड़ी बेटी पूर्वी (13), रुही (11) और बेटा बसंत (7)। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वे एक माह की छुट्टी के लिए जल्द ही घर आने वाले थे, लेकिन हादसे की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।

अंतिम यात्रा के दौरान गांव और आसपास के क्षेत्रों से उमड़े लोगों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति गीतों के बीच राहुल चौधरी को अंतिम विदाई दी। इस बीच ग्रामीणों ने पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर न दिए जाने पर नाराजगी भी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here