जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप, क्रांति सेना ने किया एसडीएम का घेराव

मुजफ्फरनगर। कूकड़ा मंडी समिति स्थित बिजलीघर पर सोमवार दोपहर क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने एसडीओ महेंद्र सिंह का घेराव किया। संगठन का आरोप है कि जेई ने क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी के आवास पर चेक मीटर लगाने के नाम पर पैसों की मांग की थी।

पूनम चौधरी ने बताया कि उनके घर का बिजली बिल लगातार अधिक आ रहा था। जब उन्होंने बिल की जांच और सुधार की बात कही तो जेई ने चेक मीटर लगाने का हवाला देते हुए उनके पति से चार हजार रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब उन्होंने मोबाइल पर बात करनी चाही तो जेई ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

संगठन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विवाद के दौरान जेई मौके से चले गए। इसके बाद पूनम चौधरी ने विद्युत विभाग के एक्सईएन से फोन पर शिकायत की। एक्सईएन ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद घेराव समाप्त हुआ।

बैठक कर दी चेतावनी
इस दौरान शरद कपूर, बिट्टू सिखेड़ा, देवेंद्र चौहान, संजीव वर्मा और नरेंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे। बाद में संगठन अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, महासचिव संजीव शंकर और प्रमोद अग्रवाल ने कार्यालय में बैठक की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here