मुजफ्फरनगर। जानसठ मार्ग पर स्थित गांव खुजेडा में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित शिवकुमार, भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में जोधपुर में सेवाएं दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शिवकुमार के बड़े भाई राजबीर गांव में पुलिस चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार सुबह उनकी पत्नी कुंता देवी जब खेत की ओर जा रही थीं, तभी उन्होंने मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। घर के भीतर जाने पर पाया गया कि नीचे और ऊपर के कमरों के ताले टूटे थे और अलमारियों से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
सूचना पर थाना ककरौली के प्रभारी जोगिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस बीच, क्षेत्रीय विधायक मिथलेश पाल भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।