मुजफ्फरनगर में जियो के मैनेजर का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रातभर पीटा। 2 अज्ञात युवकों ने लिफ्ट के बहाने कार रुकवाई। कार रोकते ही युवक जबरन कार में घुस गए।
असलहा सटाकर जंगल में अज्ञात ट्यूबवेल पर ले गए। जहां पहले से 4-5 युवक मौजूद थे। आरोपियों ने हाथ-पैर बंधक उसे बेरहमी से पीटा। सोमवार सुबह 10 बजे मरणासन्न हालत में कार समेत मुरादपुरा गांव के पास छोड़कर चले गए। घटना रविवार रात करीब 9.30 बजे की है।
सोमवार को ग्रामीणों ने लावारिश कार में युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार से अर्धनग्न और लहूलुहान हालत में युवक को निकालकर जिला अस्पताल भेजा। वहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।कार से एक बैग में कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए।
जाने पूरा मामला:-
शामली निवासी विपिन मलिक मेरठ में जियो कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनसे 5-6 हजार रुपए, सोने की चेन भी लूट ली गई। फिलहाल, कार से आपत्तिजनक सामान मिलने के कारण पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं दे रहा है। पीड़ित की कॉल रिकार्डिंग्स और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
घटना को लेकर विपिन मलिक ने बताया- तितावी क्षेत्र में शामली रोड पर ऑवर ब्रिज के पास दो युवक लिफ्ट मांगकर मेरी कार में बैठे। कुछ ही मिनटों बाद हथियार निकालकर मुझे बंधक बना लिया और अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां पहले से और भी युवक थे।
जंगल में बने ट्यूबवेल में मुझे बंद कर दिया और रातभर पीटते रहे। मेरा मोबाइल, सोने की चेन और जेब में रखे 5-6 हजार रुपए भी निकाल लिए। वह हाथ-पैर बांधकर लगातार मुझे पीट रहे थे। जब मैं बुरी तरह से घायल हो गया तो मुझे कार में डालकर सड़क किनारे छोड़ दिया।
सुबह कुछ ग्रामीणों ने लावारिस खड़ी कार देखी, तो गाड़ी के नजदीक पहुंचे। अंदर लहूलुहान हालत में अर्धनग्न विपिन पड़ा था, हाथ-पैर बंधे हुए थे। यह देख गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तितावी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई।
आपत्तिजनक सामान बरामद
जब पुलिस ने विपिन की कार की तलाशी ली, तो उसमें एक बैग मिला, जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा- घटना को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।
सूचना मिलते ही विपिन की पत्नी अस्पताल पहुंची। पति की हालत देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगी, पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की। विपिन शामली के मन्ना माजरा गांव का रहने वाला है। वह रविवार को अपने पिता को गांव छोड़कर मेरठ लौट रहा था, तभी यह वारदात हुई।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। विपिन की कॉल डिटेल्स निकालकर बदमाशों के सुराग निकालने में जुटी है। हालांकि, संदिग्ध सामान की बरामदगी से पुलिस को मामला थोड़ा पेचीदा लग रहा है।