ककरौली। रिश्तेदारी में छठी कार्यक्रम से लौट रही महिला और उसके बेटे पर रास्ते में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। शोर मचने पर आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना छपार क्षेत्र के होली चौक निवासी ललिता अपने पुत्र कपिल के साथ रविवार को ककरौली क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा में रिश्तेदारी में बच्चे की छठी में शामिल होने गई थीं। बताया गया कि वहां डीजे पर गाना बजाने के दौरान कपिल की गांव के ही एक युवक से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि युवक ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
अगले दिन सोमवार को जब मां-बेटा बाइक से लौट रहे थे, तभी जौली गंगनहर पटरी मार्ग पर कम्हेड़ा चौकी से करीब 500 मीटर आगे पहले से घात लगाए बैठे करीब दर्जनभर युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने लगे। पीड़ितों के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव कम्हेड़ा निवासी अभिषेक व छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।