मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। कस्बे की प्रजापति धर्मशाला में संचालित कांवड़ सेवा शिविर में विश्राम के लिए ठहरे एक कांवड़िये की बुधवार सुबह मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिविर में अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया है।
मृतक की पहचान कस्बे के कासमपुर तुल्हेड़ी गांव निवासी 50 वर्षीय हरिकिशन पुत्र बलवंत के रूप में हुई है। हरिकिशन हरिद्वार से गंगाजल लेकर फिरोजपुर महादेव मंदिर की ओर रवाना हुआ था। मंगलवार शाम विश्राम के लिए वह मीरापुर स्थित धर्मशाला में रुका था।
बुधवार सुबह जब सफाई कर्मचारी उसे उठाने पहुंचे, तो वह अचेत अवस्था में मिला। कई बार प्रयास के बाद भी प्रतिक्रिया न मिलने पर मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शिविर संचालक व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन धर्मशाला पहुंचकर शव को अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हृदयगति रुकने का प्रतीत होता है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।