कांवड़ यात्रा संपन्न, शिव चौक समारोह में प्रशासनिक टीम को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का मंगलवार शाम सफल समापन हुआ। इस अवसर पर शिव चौक पर आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यात्रा व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया।

समारोह में एसएसपी संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी रखी गई। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कई लोगों को समय रहते पकड़कर जेल भेजा गया, जो कांवड़िया बनकर सेवा शिविरों में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में इस वर्ष की कांवड़ यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रही। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा की आड़ में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दबोच लिया। यदि वे सफल होते तो कोई गंभीर घटना घट सकती थी।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ककरौली थाना क्षेत्र में एक फर्जी वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें बजरंग दल पर भ्रामक आरोप लगाकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की गई। जांच में वीडियो के पाकिस्तान से अपलोड होने की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान मंत्री ने महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका की विशेष सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी कांवड़ मेलों के दौरान अनुशासन और सेवा भावना का परिचय दिया।

अंत में, मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कांवड़ यात्रा को विवादित करने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें जनता और कानून ने जवाब दे दिया है। यह भी कहा कि शासन और समाज जब मिलकर कार्य करते हैं, तब कोई भी साजिश कामयाब नहीं हो सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here