बीएमडब्ल्यू की टक्कर से कांवड़िये की मौत, दो साथी गंभीर रूप से घायल

छपार/मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार कांवड़िये की जान चली गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों श्रद्धालु शाहजहांपुर से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे।

हादसा शनिवार देर रात लगभग दो बजे छपार थाना क्षेत्र के रेई-बढ़ेड़ी चौराहे के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों कांवड़िये सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 35 वर्षीय अमित पुत्र हरिकिशन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अमन पुत्र मुकेश और अभिषेक पुत्र मोहन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

अमित शाहजहांपुर के गांव सहामपुर, थाना मीरानपुर कटरा का निवासी था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा 15 वर्षीय बेटा यश और एक बेटी भी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here