ट्रॉले के नीचे सो रहा था कांवड़िया, सुबह चलते ही चढ़ गया टायर, मौत

मुज़फ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सलेमपुर बाईपास पर एक दर्दनाक हादसे में एक कांवड़िये की जान चली गई। बुधवार देर शाम विश्राम के लिए सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले के नीचे लेटे युवक के ऊपर गुरुवार सुबह टायर चढ़ गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना पुरकाजी थाना क्षेत्र के सलेमपुर बाईपास की है। बुधवार की रात कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु एक ट्रॉले को सड़क किनारे खड़ा कर विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ट्रॉले के नीचे आकर सो गया। पुलिस के अनुसार गुरुवार तड़के करीब तीन बजे जब कांवड़िये अपना ट्रॉला लेकर आगे बढ़ने लगे, तभी ट्रॉले का टायर नीचे लेटे युवक के ऊपर चढ़ गया।

घायल युवक की चीख सुनकर अन्य कांवड़िये मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस के ज़रिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान महेश पुत्र महादेव, निवासी गांव महाराजपुर, जनपद छतरपुर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here