भोकरहेड़ी (मुजफ्फरनगर)। कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नेहरू चौक निवासी कार्तिक सहरावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है। थाईलैंड के नाखोन पाथोम प्रांत में 12 से 19 जुलाई तक आयोजित दूसरी एशियन अंडर-16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्तिक ने कांस्य पदक जीतकर सफलता प्राप्त की।
भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में जापान को 3-2 से हराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। टीम की इस शानदार जीत में कार्तिक ने बतौर सेंटर खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्तिक सहरावत, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में कक्षा 9 का छात्र है और उसका चयन इंडिया अंडर-16 वॉलीबॉल कोचिंग कैंप के माध्यम से राष्ट्रीय टीम में हुआ था। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
रविवार को जब कार्तिक अपने गांव लौटा, तो कस्बावासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर परिजनों—मां मंजू देवी, दादा अमरपाल और दादी सावित्री देवी—की आंखें खुशी से नम हो उठीं।
समारोह में ओमबीर सिंह बाबा, राजवीर सिंह अमीन, भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा, अंकुर सहरावत, राजेश सहरावत, उदयवीर सिंह, सचिन वामन, अजय कुमार, डॉ. करणवीर सिंह, जयवीर सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्तिक को बधाई और आशीर्वाद दिया।
कार्तिक की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।