कश्यप समाज द्वारा मंत्री संजीव बालियान से सहकारी समितियों को माफियाओं के कब्ज़े से मुक्त कराने की मांग

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित जिला पंचायत सभागार में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान नें फिश फार्मर के साथ राष्ट्रीय मत्स्य पालन दिवस मनाया। सहारनपुर मंडल के अधिकारियों व फिश फार्मर के साथ एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें कश्यप व निषाद समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस केंद्रीय मंत्री मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉक्टर संजीव बालियान के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि यह मात्र एक ऐसा सेक्टर है जिसकी ग्रोथ रेट 8% से ऊपर है। और इस वर्ष फिशर का एक्सपोर्ट 60 हजार करोड रुपये पार कर चुका है। उन्होंने बताया कि 2014 में मोदी सरकार नीली क्रांति नाम से एक योजना लाई थी। उसके बाद से इस सेक्टर में बहुत बड़ी ग्रोथ रेट दिखाई दी और उन्होंने दावा किया कि आगे भविष्य नीली क्रांति का है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर व शामली के किस फार्मरों के साथ इस दिवस को मनाया है और लोकल समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कश्यप व निषाद समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को अपनी समस्याओं से अवगत कराया कश्यप समाज के लिए जो समितियां बनाई गई है उन सहकारी समितियों पर कुछ माफियाओं ने कब्जा किया हुआ है उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से कश्यप समाज को बड़े बड़े तालाबों का आवंटन होता है लेकिन कुछ माफिया इनके पीछे रहकर कार्य करते हैं जो समितियों पर कब्ज़ा जमाए रखते हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बताया कि उन्होंने कई बार सभी से निवेदन किया है कि इन माफिया लोगों को समझाएं और उन सहकारी समितियों को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here