कटरा त्रासदी: मृतकों के परिजनों से मिले सांसद और मंत्री, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर। जम्मू के कटरा क्षेत्र में हुए हादसे में रामपुरी इलाके के पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घटना की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

शुक्रवार को बिजनौर के सांसद चंदन सिंह चौहान और पुरकाजी से विधायक एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार रामपुरी पहुँचे। दोनों नेताओं ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद चौहान ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा को भी मौके पर बुलाया और जम्मू प्रशासन से संपर्क कर मृतकों के शव लाने तथा घायलों के इलाज की व्यवस्था कराने को कहा। वहीं, मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार हर परिवार के साथ खड़ी है और पीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारी भी बाद में मौके पर पहुँचे और परिवारों से मिलकर सहायता का भरोसा दिलाया। घटना से पूरा गाँव गमगीन माहौल में डूब गया और बड़ी संख्या में लोग परिजनों के साथ खड़े दिखाई दिए।

सांसद चौहान ने कहा कि यह बेहद दुखद और पीड़ादायक क्षति है, लेकिन किसी भी परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने इसे अपूरणीय नुकसान बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित परिवार की पूर्ण मदद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here