मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर मतदान शाम 6 समाप्त हो गया। इस दौरान डीआईजी सहारनपुर रेंज सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माहौल बहुत ही शांतिपूर्ण रहा और सुरक्षा के साथ लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया है। डीआईजी सुधीर कुमार ने कहा कि सारी व्यवस्थाओं के बीच महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया है और अकेली महिलाएं बच्चों के साथ मतदान केंद्र गई है और मतदान करने के बाद आराम से निर्भीक होकर वापस लौटी। उन्होंने कहा कि यह एक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का प्रमाण है और हमने लगातार मोबाइलटी को बनाए रखें। जहां ज़हा संवेदनशील स्थान थे। उन पर पुलिस पिकेट मौजूद रहा और लगातार यह प्रयास किया गया कि निष्पक्ष और निर्भीक होकर पारदर्शी मतदान को अंजाम दिया जा सके।
गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के आरोप के सवाल पर डीआईजी सुधीर कुमार ने कहा कि मैं भी बहुत सारे पोलिंग बूथ पर घुमा हूं। वहां लोगों से बातचीत भी की जो पोलिंग एजेंट थे उनसे भी बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि लगातार मीडिया कर्मी भी फील्ड पर सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी मतदाता ने मौके पर कोई शिकायत की हो और उसे रोकने का प्रयास किया जा रहा हो और उसे कहीं ना जाने दिया जा रहा हो। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पॉलीटिकल पार्टीज है अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए बहुत सारे आरोप लगाते हैं ताकि ध्यान भटक सके और वह अपना काम कर सकें।
डीआईजी सहारनपुर रेंज सुधीर कुमार ने पूरी व्यवस्था के लिए मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी विनित जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि हमारे जिले के दोनों अधिकारियों ने इस तरह का चक्रव्यूह रचा कि जनता के बीच लगातार मोबिलिटी बनी रहे। और हर दो-तीन मिनट बाद जनता के बीच कोई ना कोई ऑफिसर पोलिंग सेंटर पहुंचता रहा। जो संवेदनशील क्षेत्र है उसमें पुलिस की मौजूदगी रही जिससे कि किसी की हिम्मत नहीं हुई कोई कुछ कर सके।