खतौली: खेत से लौटते समय भैंसे का हमला, बुजुर्ग किसान की मौत

मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगधाड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भैंसे ने अपने मालिक, 71 वर्षीय किसान धीर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई।

जानकारी के अनुसार, धीर सिंह पुत्र जयसिंह गुरुवार को अपनी भैंसा-बुग्गी के साथ खेत से चारा लाने गए थे। खेत से लौटने के बाद उन्होंने भैंसे को नहलाया और उसे बांधने के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान अचानक भैंसा बेकाबू हो गया और धीर सिंह पर हमला कर दिया।

बताया गया कि भैंसे से जान बचाने के लिए बुजुर्ग किसान ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर वह गिर पड़े। इसके बाद भैंसा उन पर लगातार हमला करता रहा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठियों से भैंसे को भगाया और घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here