खतौली। जानसठ तिराहे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका की ओर से लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल शोपीस बन चुके हैं। यहां पर लगाई गई यातायात पुलिस भी हटा ली गई है। करीब सात लाख रुपये की लागत वाले इन ट्रैफिक सिग्नल को अब पालिका ने उतारने की योजना बनाई है।
नगर के व्यस्तम जानसठ तिराहे़ पर करीब 13 साल पहले साल लाख की लागत से ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया था। यातायात पुलिस लगाई गई थी। मगर, वर्तमान में यह सिग्नल शोपीस बन गए है। तैनात की गई पुलिस कर्मी भी हटा लिए गए है। खास बात यह है कि अधिकारी भी इतने लापरवाह हो गए हैं कि उनका ध्यान इस तरफ है ही नहीं। ऐसा भी नहीं है कि वे इन चौक-चौराहों से आते-जाते न हो, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। अब हालात यह है कि इन ट्रैफिक सिग्नल को पालिका प्रशासन चालू करने के बजाय हटाने की योजना बना रही है।
तिराहे पर रही है जाम की स्थिति
जानसठ तिराहे पर सुबह, दोपहर व शाम के समय ज्यादा भीड़भाड़ रहती हैं। कई बार चालक वाहन जल्दी निकलने के लिए गलत दिशा में आते हैं और हादसे का कारण बनता है। इसके अलावा तेज रफ्तार के कारण रोड के किनारे चल रहे पैदल और साइकिल सवार हादसों का शिकार बनते हैं।
जानसठ तिराहे पर लगाई गई ट्रैफिक सिग्नल चालू नहीं है। इसी कारण ट्रैफिक सिग्नल को उतारने की तैयारी की जा रही है। – केके सोनकर, ईओ, नगर पालिका