खतौली। जीटी रोड पर पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
गांव मथेडी हाल निवासी जमुना बिहार प्रमोद पुत्र कंवरपाल व राजू उर्फ राजकुमार पुत्र उपेंद्र बाइक द्वारा खतौली की ओर आ रहे थे, जब वह भैंसी कट से आगे पेट्रोल पंप के आगे पहुंचे, तो पीछे से आ रही मुजफ्फरनगर डिपो की बस ने आगे जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक पर सवार उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना पर खतौली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने एंबुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल हुए दोनों को बस के नीचे से निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे थे।
सड़क दुर्घटना में हुई दोनों की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। उधर पुलिस दोनों मृतकों का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।