खतौली। गांव भंगेला निवासी किसान विनोद कुमार की आत्महत्या के मामले में जांच शुरू हो गई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस की ओर से विनोद के सुसाइड नोट की हस्तलेखन विशेषज्ञ से जांच कराई जा रही है।
गांव भंगेला निवासी रोहित कुमार ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 30 जून को उसके पिता विनोद कुमार जंगल में गए थे, जहां कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। आत्म ग्लानी में पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। एक सुसाइड नोट लिख कर परिजनों के मोबाइल पर भेजा था। उपचार के दौरान मेरठ एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक जुलाई को घटना की सूचना थाने में दी गई थी।
चार जुलाई को सीओ को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 17 जुलाई को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट की हस्तलेखन विशेषज्ञ से जांच कराई जा रही है। पुलिस जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।