खतौली। तहसील बार एसोसिएशन खतौली की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तहसील परिसर में स्थित बार एसोसिएशन सभागार में किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बैंच और बार के बीच मधुर संबंध रहने के साथ ही वादकारियों को समय से न्याय दिलाए जाने की बात कही।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन रोहताश अग्रवाल ने नवनियुक्त तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चतरपाल सिंह एडवोकेट को शपथ दिलाई। वहीं विशिष्ठ अतिथि जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष वसी अंसारी ने नवनियुक्त महासचिव नवीन कुमार उपाध्याय एडवोकेट को शपथ ग्रहण कराई। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचासीन अतिथि सपा जिलाध्यक्ष मेरठ चौधरी राजपाल सिंह, तहसीलदार आरती यादव, कुंवर सुलेमान खान, जितेंद्र त्यागी, सत्यप्रकाश सैनी, प्रदीप कुमार मलिक आदि ने अन्य तहसील बार एसोसिएशन के पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान संचालन कर रहे राजवीर सिंह एडवोकेट ने सभी सभागार में उपस्थित अतिथिगणों को बताया कि तहसील खतौली में एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार तीन कोर्ट है। खतौली तहसील में 82 अधिवक्ता पंजीकृत है।
तहसीलदार आरती यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के पास वादकारी न्याय मिल सके इसलिए आते है। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के संबंध हमेशा मधुर हो, जिससे वादकारियों को न्याय समय से मिल सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहताश अग्रवाल ने कहा कि नई कार्यकारणी अपने जिम्मेदारी को समझे और अच्छा कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाए। इस अवसर पर सत्यप्रकाश त्यागी, जगदीश आर्य, सुखबीर, पे्रमपाल, सुमित, राजेश कुमार, सचिन आर्य, राजेश कुमार, रोशनी सैनी, रेखा, शकुंतला, मीनाक्षी, आनंद, अमित त्यागी, जगदीश, आसिफ, शाकिर अली, प्रताप सिंह, मुकेश कुमार गौतम, योगेश खारी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे