मुजफ्फरनगर। जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि 3 शातिर बाइक चोर साकिर व दानिश और साकिद निवासीगण सहारनपुर व मुजफ्फरनगर को मुखबिर की सूचना पर पुराने आरटीओ मेरठ रोड से मुठभेड़ में 1 तमंचा सहित गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस ने शातिर वाहन चोरों की निशानदेही 10 चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया, वही पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए मीडिया को बताया पकड़े गए तीनों शातिर चोर सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के निवासी है जो बाइक को चुराने के बाद पार्किंग स्थल में खड़ा कर देते थे और बाद में रेट के अनुसार बाइकों को बेच दिया करते थे, बहरहाल इन तीनों शातिर चोरों के खिलाफ वाहन चोरी के 21 मुकदमे थानों में दर्ज है, वहीं पुलिस ने पूछताछ करने के बाद तीनों शातिर वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।