मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने फूंका आदिपुरुष का पुतला

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए फिल्म आदिपुरुष का पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का फिल्मांकन अमर्यादित तरीके से किया गया है। कहा कि डायलॉग भी मर्यादित भाषा में नहीं बोले जा रहे हैं।

फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद से हिंदूवादी संगठनों में उबाल है। मंगलवार को क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए फिल्म का पुतला दहन किया। क्रांति सेना युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में राम और सीता के चरित्र को सही तरीके से पेश नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का सही चित्रांकन नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि फिल्म के डायलॉग भी मर्यादित नहीं है।

चेतावनी दी कि यदि फिल्मों में इस प्रकार हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया तो सड़कों पर उतर कर विरोध किया जाएगा। क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि पैसा कमाने की चाहत में सनातन धर्म और हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। कहा कि इसे कभी भी और किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्रांति सेना की चेतावनी के बावजूद यदि फिल्म चलाई जाती है, तो उसके विरोध में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here