मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव सालहा खेड़ी में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को राजस्व विभाग द्वारा लाखों रुपयों के नोटिस जारी किए गए है।
हल्का लेखपाल सांतनु कौशिक ने बताया कि गांव सालहा खेड़ी के खसरा संख्या 288में तालाब अंकित है जिसका कुल रकबा 1,960हेक्टेयर है जिस पर गांव के ही दर्जनों व्यक्तियों द्वारा मिट्टी डालकर अवैध रूप से कब्जा करते हुए अवैध निर्माण भी किए गए है। जांच के उपरांत मामला सही पाए जाने पर मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा उक्त कब्जाधारियों को लांखो रूपयो के नोटिस भेजे गए हैं।
बुधवार को एस डी एम सदर परमानंद झा ने गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधान को तालाब से पानी निकलवाने के निर्देश दिए तत्पश्चात तालाब की खुदाई कराई जाने का आश्वासन भी दिया गया।