मुजफ्फरनगर, खतौली। कस्बे में स्थित नौ जैन मंदिरों में जैन धर्म के तेईसवे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ जयंती समारोह धार्मिक पूजा अर्चना के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक विधान आयोजित कर पुण्यार्जन किया।
सुबह जिनेंद्र भगवान का अभिषेक शांति धारा व पूजन पवित्र मंत्रोच्चार के साथ किया गया। अष्ट द्रव्य के साथ अर्घ्य समर्पित किए गए। भगवान पारसनाथ की शिक्षाओं पर आधारित भक्ति भजन प्रस्तुत किए गए । विदुषी डॉ. ज्योति जैन ने कहा कि भगवान पार्श्वनाथ की जयंती मनाना असीम पुण्यकारक है । इनका जीवन हमें सहनशीलता व क्षमा भाव धारण करने की शिक्षा देता है । प्रभु के जन्म का उत्सव सौधर्म इंद्र मनाते है । ऐसे चिंतामणि पार्श्वनाथ की श्रद्धा भक्ति करते हुए आप सभी मनवांछित फल की प्राप्ति करें।
लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया गया। प्रश्न मंच आयोजित किया गया । सराफान मंदिर में जैन मिलन अरिहंत के सौजन्य से पार्श्वनाथ चालीसा व ण्मोकार महामंत्र का पाठ हुआ। इस अवसर पर रवि, सुनील टीकरी, संजय महलका, मास्टर नीरज जैन, राजेंद्र, राकेश, रामकुमार, अरूण नंगली, धनेंद्र सराफ, योगेश सराफ, बबलू मुखिया, मुकेश एडवोकेट, एलएम सुशील जैन, अलका, डा आशा, रजनी प्रवक्ता, करुणा, अनीता, प्रमोद बर्तन, सोनी, विभा, वर्षा, मीनू, ममता, उमा आदि शामिल रहें।