मुजफ्फरनगर में शहर के वार्ड नंबर 15 में पार्षद सुनीता देवी और उनके पति बुद्ध सिंह पर मोहल्ले के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एसएसपी ऑफिस पहुंचे स्थानीय निवासियों ने कहा कि सुनीता देवी और उनके पति ने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध निर्माण करा रहे हैं और विरोध पर धमकी दे रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सुनीता देवी के पति का आपराधिक इतिहास रहा है। उन पर कई मामले दर्ज हैं। आरोप है कि पार्षद ने बिना किसी कानूनी अनुमति के एकता विहार कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर ‘अंबेडकर द्वार’ के नाम से गेट का निर्माण शुरू किया है, जिससे क्षेत्र का पर्यावरण और सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।
निवासियों का कहना है कि पार्षद के पति और उनके समर्थक क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की आड़ में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत में ये भी उल्लेख किया गया है कि विरोध करने पर धमकी दी जा रही है और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर झूठे मुकदमे में फंसा दिए जाओगे। इस प्रकरण को लेकर स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रशासन से अपील की गई है कि वार्ड 15 की पार्षद सुनीता देवी, उनके पति बुद्ध सिंह और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही, अवैध निर्माण को रोकने और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। दरअसल, हाल ही में सभासद पति द्वारा गेट का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, जिसका इलाके के लोगों ने विरोध किया तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था।