मुजफ्फरनगर में धूमधाम से निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

मुजफ्फरनगर। इस्कॉन प्रचार समिति ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 9 जुलाई दिन मंगलवार को मेहता क्लब नई मंडी से शाम 4:00 बजे बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी।

इस्कॉन प्रचार समिति के पदाधिकारी उसे पूरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 23 वर्षों से लगातार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जनपद में निकाली जा रही है उसी के क्रम में आगामी 9 अप्रैल को शाम 4:00 बजे नई मंडी के मेहता क्लब से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी।

इस्कॉन की परंपरा के अनुसार ही इस बार भी रथ यात्रा का संचालन किया जाएगा उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ का एक व्रत होगा और उसके आगे नृत्य मंडली होगी और सबसे आगे सड़कों को साफ करते हुए झाड़ू लगाई जाएगी। इस्कॉन पदाधिकारी क़ुश पुरी ने सभी श्रद्धालुओं से साफ सफाई रखने की अपील की, कहा कि हमें इस बार विशेष ध्यान रखना है कि हमारी इस यात्रा के दौरान कोई भी वेस्ट जेनरेट ना हो।

ऐसी व्यवस्था बनाकर रखें जिससे की सड़कों पर कूड़ा ना फेंका जाए और उसका उचित समाधान किया जा सके। प्रेस वार्ता में पंकज अग्रवाल, कुलवंत सिंघल, अजय कपूर, मनोज खंडेलवाल, कुशपुरी और मनीष कपूर आदि समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here