पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, पौधे लगाए का किया आह्वान

मुजफ्फरनगर। पर्यावरण दिवस पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। विभिन्न शिक्षण और सामाजिक संस्थाओं ने पौधरोपण किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चौधरी छोटूराम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर व स्लोगन तैयार करके अपनी अपनी बस्तियों में विभिन्न स्थानों में चस्पा किए। प्रतियोगिता में कॉलेज के बीएससी बायो वर्ग की तृतीय वर्ष की छात्राओं अदिति चौधरी, अंजलि तथा झनक चौधरी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्थानीय ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल की सीनियर विंग में पौधरोपण किया गया। डायरेक्टर डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य आजादवीर, कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी उपस्थित रहे। प्रबंधक ने कहा कि पौधरोपण के साथ देखभाल भी जरूरी है।
एसवीएम योगा एवं हेल्थ सांईसेज कॉलेज में वर्ल्ड स्पोर्ट्स एंड हेल्थ फाउंडेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। संस्थापक अध्यक्ष अनुराग सिंघल, रूपक कुमार शर्मा ने पौधे रोपित किए।

डीन डॉ. मृदुल गुप्ता, डॉ. एसके त्यागी, डॉ बीके त्यागी, अरूण खंडेलवाल, आकाशदीप सिंह, कप्तान सिंह नागपाल, संजय शर्मा, अमित रोहिल्ला, दीपक जैन, शशि भूषण अग्रवाल, तरुण कुमार, कल्पना शर्मा, कार्तिक कुमार ने पौधरोपण में योगदान दिया। डॉ. विजय कुमार शर्मा, ललित कुमार अग्रवाल, मनीश कुमार शर्मा, डॉ. शशिकांता शर्मा का सहयोग रहा । संचालन समीना परवीन ने किया । प्राचार्या डॉ रावी जैन ने आभार प्रकट किया ।
शारदेन स्कूल में पौधरोपण किया गया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभाग किया और संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा करना अत्यंत आवश्यक है। कक्षा दो तक के बच्चों ने कंटेनर में पौधे रोपण किए। कक्षा तीन के छात्रों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लेख लिखें। कक्षा चार के छात्रों ने पक्षियों के लिए पानी रखने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या धारा रतन ने अपने संदेश में कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने आने वाले कल के लिए हम पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे।

एसडी कॉलेज में पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अलका बंसल ने कहा कि पर्यावरण बचाना जरूरी है। गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. ममता श्याम डा. अरुणिमा रानी, डा. वंदना त्यागी , डा. विश्वम्भर पाण्डेय, अंजुल भूषण, डीके जैन, रवीन्द्र कुमार सिंह और अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

उद्योग व्यापार मंडल ने किया पौधरोपण
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले गांधी पार्क प्रेमपुरी व पार्क देव पुरम में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस मनाया गया। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है। केवल पर्यावरण दिवस को ही नहीं बल्कि परिवार में प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ आदि-आदि के मौके पर पौधे लगाने चाहिए। जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी,नगर अध्यक्ष अजय सिंघल,नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा, संजय मित्तल हिमांशु कौशिक, अनिल तायल, सरदार सुलखन सिंह, सुनील तायल, दिनेश बंसल,बाबूराम मलिक युवा जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल, पंकज, अमित मित्तल उपस्थित रहे।

आओ सब मिलकर बचाएं पर्यावरण : बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाना जरूरी है। सबको मिलकर सहयोग करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here