मंसूरपुर क्षेत्र के बेगराजपुर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए प्रेमी युगल अरशद (21) और किशोरी (17) ने चंडीगढ़ में जहरीला पदार्थ सेवन कर अपनी जान दे दी। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और परिवारजन चंडीगढ़ पहुंचे। युगल ने अपने साथ सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को छात्रा घासीपुरा के स्कूल पढ़ाई करने गई थी, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिली। पिता की शिकायत पर गांव के ही अरशद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस और परिजन दोनों की तलाश में जुट गए थे।