मुजफ्फरनगर। शिवसेना पश्चिम यूपी के कई जिलों के शिवसेना जिलाध्यक्षों ने कार्यकारी समिति के साथ उद्धव ठाकरे गुट से त्यागपत्र दे दिया है। पश्चिमी यूपी शिवसेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के पक्ष में चले गए हैं।
रुडकी रोड स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत में नवनियुक्त वेस्ट यूपी प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि उद्धव ठाकरे के बाला साहेब के सिद्धांतों को त्यागने के कारण प्रदेश के शिवसैनिकों ने उनका साथ छोड़ दिया है। जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मुरादाबाद जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरहा, बागपत जिला प्रमुख कुलदीप भारद्वाज, बुलंदशहर जिला प्रमुख सर्वेश राणा, राजकुमार गिरी प्रदेश सचिव, युवा जिला प्रमुख सुधीर सैनी, राजीव सिंह किसान मोर्चा, मोनू कुमार ने शिवसेना एकनाथ शिंदे में आस्था जताई है।
ललित मोहन ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आनंद प्रकाश गोयल, शरद कपूर, सुशील राणा, ओंकार पंडित, अनुज चौधरी, गौरव गर्ग, अवनीश चौहान, आलोक अग्रवाल, नरेंद्र ठाकुर सुनील सैनी, जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र चौहान, ललित रूहेला, सचिन जोगी मौजूद रहे।
प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा
ललित मोहन शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी में मनोज सैनी को प्रदेश महासचिव, डॉ योगेंद्र शर्मा वरिष्ठ उप प्रमुख, योगेंद्र सिरोही व बिट्टू सिखेड़ा राज्य उप प्रमुख व सर्वेश राणा, रामेश्वर दयाल तुरहा, कुलदीप भारद्वाज, राजकुमार गिरी को प्रदेश उप प्रमुख नियुक्त किया। अमित गुप्ता को जिला प्रभारी मुजफ्फरनगर बनाया गया है।