निकाह किया, तलाक दिया, फिर छोटे भाई से कराया हलाला… पति ने ही लूट ली इज्जत!

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन तलाक का अजीब मामला सामने आया है. इसमें एक युवक ने अपनी बीवी को पहले तीन तलाक बोल कर घर से बाहर कर दिया. बाद में समझौता हुआ तो अपने छोटे भाई से हलाला कराने के बाद फिर से निकाह किया, लेकिन मामूली विवाद के बाद आरोपी ने दोबारा से अपनी बीवी को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक बोलकर आजाद कर दिया है. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित महिला ने पुलिस के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला चरथावल थाना क्षेत्र में कच्ची गढ़ी का है. यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसका 7 साल पहले उसका निकाह हसनपुर लुहारी में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराली जन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. बावजूद इसके वह ससुराल में छह साल तक रही. इस दौरान उसे दो बच्चे भी हुए. एक बच्चा चार साल का और दूसरा एक साल का है. पीड़िता के मुताबिक एक साल पहले आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट कर तलाक दे दिया था.

छोटे भाई से हलाला के बाद दोबारा किया था निकाह

इसके बाद बड़ी मुश्किल से समझौता हुआ तो आरोपी ने छोटे भाई से हलाला कराने के बाद वापस उससे निकाह कर लिया. लेकिन आए दिन आरोपी शराब पीकर आता और उसके साथ मारपीट करता था. इससे परेशान होकर हाल ही में वह अपने मायके आ गई थी. दो दिन पहले आरोपी ने उसे फोन किया और गाली गलौज करते हुए फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक बोल कर फिर से उसे आजाद कर दिया है. पीड़ित महिला ने तीन तलाक कानून के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उधर, चरथावल थाना प्रभारी आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया कि नगमा नामक महिला ने शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा मारपीट के दौरान पीड़िता को चाकू भी मारा गया था. इसकी वजह से पीड़िता के हाथ में सेप्टिक हो गया और काटना पड़ा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here