मुज़फ्फरनगर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोल्जर बोर्ड परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान शहीदों की पत्नियों और परिजनों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, वहीं पूर्व सैनिकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि शहीदों का बलिदान अतुलनीय है और उनके परिवार हमेशा हमारे सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों और जिले में विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को देशप्रेम से भर दिया। मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।